17 अक्टूबर यानी आज से नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है। आज नवरात्रि का पहला दिन है। नौ दिनों तक देवी के नौ रूपों की उपासना की जाती है। इस दौरान सभी देवियों के पूजन से पुण्य लाभ मिलता है मगर अपनी राशि के अनुसार देवी की उपासना करने से विशेष फल मिलता है। आइए नवरात्रि में अपनी राशि अनुसार कीजिए माँ दुर्गा के नौ रूपों की उपासना।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। शनिवार से नवरात्रि का आरंभ हो रहा है। कल से अगले 9 दिनों तक देवी के 9 रूपों की पूजा की जाती है। हर दिन अलग-अलग देवी की उपासना होती है मगर आपकी राशि के अनुसार कौन सी देवी की उपासना करने से विशेष फल मिलता है। आइए जानते हैं।

1.मेष
मेष राशि के जातक नवदुर्गा क्रम में शैलपुत्री की उपासना करें एवं प्रत्येक माह की नवमीं तिथि का व्रत करें।

2.वृष
यह जातक नवदुर्गा क्रम में ब्रह्मचारिणी की उपासना करें तथा प्रत्येक माह की नवमीं तिथि का व्रत करें।

3.मिथुन
यह जातक नवदुर्गा क्रम में चन्द्रघंटा की उपासना करें तथा प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत करें।
Navratri 2020: कलश स्थापना में क्या-क्या लगती है पूजन सामग्री, इन बातों का रखें ध्यान

4.कर्क
यह जातक नवदुर्गा क्रम में सिद्दिदात्री की उपासना करें एवं प्रत्येक माह की नवमीं तिथि का व्रत करें।

5.सिंह
यह जातक नवदुर्गा क्रम में कालरात्रि की उपासना के साथ प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत करें।
Navratri 2020: जानें नवरात्रि के किस दिन पहने जाते हैं कौन से रंग के कपड़े, सारी मनोकामनाएं होती है पूरी

6.कन्या
यह जातक नवदुर्गा क्रम में चन्द्रघंटा की उपासना के साथ प्रत्येक माह की नवमीं तिथि का व्रत करें।
Sharad Navratri 2020 Live Aarti-Darshan: इस नवरात्रि दिव्‍य शक्तिपीठों से करें मां दुर्गा के लाइव दर्शन व आरती

7.तुला
यह जातक नवदुर्गा क्रम में ब्रह्मचारिणी की उपासना के साथ प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत करें।

8.वृश्चिक
यह जातक नवदुर्गा क्रम में शैलपुत्री की उपासना के साथ प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत करें।
Navratri 2020: नवरात्रि के पहले दिन है विशेष मुहुर्त, सुबह 11:51 बजे तक ही मिलेगा पुण्य लाभ

9.धनु
यह जातक नवदुर्गा क्रम में सिद्धदात्री की उपासना के साथ प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत करें।

10.मकर
यह जातक सिद्धदात्री की उपासना के साथ काली की उपासना करना भी अति लाभदायक रहेगा।यह जातक प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत करें।

11.कुम्भ
यह जातक नवदुर्गा क्रम में सिद्धदात्री एवं काली की उपासना करें एवं नवमीं तिथि का व्रत करें।
Navratri 2020: 17 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

12.मीन
यह जातक नवदुर्गा क्रम में सिद्धदात्री की उपासना के साथ प्रत्येक माह की नवमी तिथि का व्रत करें।
Happy Sharad Navratri 2020 Wishes, Images, Status: नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं सभी अपनों को भेजें और बांटें माता का आशीर्वाद

ज्योतिषाचार्य पं राजीव शर्मा।
बालाजी ज्योतिष संस्थान,बरेली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari