-एनडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन और कोरोनावायरस से बचाव की दी जानकारी

भारत सरकार की मुहिम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत कश्मीर घाटी से बनारस आए 124 स्टूडेंट्स के लिए एनडीआरएफ कैंपस में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरु युवा केंद्र कश्मीर से आये इन स्टूडेंट्स को एनडीआरएफ प्रशिक्षकों ने विभिन्न आपदाओं के दौरान सुरक्षा उपाय, एनडीआरएफ की भूमिका, बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी की ट्रेनिंग दी।

कोरोना से बचाव का दिया ज्ञान

इसके अलावा एनडीआरएफ ने स्टूडेंट्स को कोरोनावायरस से बचाव व सुरक्षा उपायों के बारे में भी समझाया। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्त्रम के दौरान सभी वालंटियर्स ने काफी इंट्रेस्ट लिया। वालंटियर्स से बातचीत के दौरान कौशलेश राय, कमांडेंट 11 एनडीआरएफ ने एक भारत श्रेष्ठ भारत मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी लोग एक प्रतिष्ठित संस्थान से संबंध रखते हैं।

Posted By: Inextlive