-भूकम्प से हुए नुकसान का लगा रही है पता

-आपात स्थिति के लिए फायर ब्रिगेड भी अलर्ट

varanasi@inext.co.in

VARANASI : पुलिस गली-मोहल्लों में पहुंच रही है. घर-घर के हालात का जायजा ले रही है. किसी अपराधी की तलाश में नहीं बल्कि प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान का हिसाब लगाने के लिए. डीजीपी ने इस बाबत निर्देश दिया है. इसके मुताबिक सभी थानों को अपने एरिया में मौजूद हर घर के हालात की निगरानी करनी है. किन घरों पर भूकम्प का असर हुआ है. इसकी वजह से कौन सा घर खतरनाक स्थिति में आ गया है. इसका आंकड़ा तैयार करना है. साथ ही इसका आकलन भी करना है कि इन बिल्डिग्िस की वजह से आसपास के कितने एरिया में खतरा हो सकता है.

देनी है रिपोर्ट

पुलिस को हर स्थिति की रिपोर्ट तैयार करके हेडक्वार्टर को देनी है. अगर कहीं खतरा अधिक है तो उससे पब्लिक को कैसे सेफ करना है इसकी प्लैनिंग भी पुलिस को करनी है. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट किया गया है. प्राकृतिक आपदा के दौरान आग लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है. वहीं खतरे में घिरे लोगों की मदद भी फायर ब्रिगेड के जरिए ही हो सकती है. डीजीपी के निर्देश के बाद सभी थाने की पुलिस फास्ट हो गयी है. अपने-अपने एरिया में गश्त बढ़ा दी है. फायर ब्रिगेड भी ने भी कमर कस ली है. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच जाएगी.

Posted By: Vivek Srivastava