अपने शहर के शॉपिंग मॉल से लेकर बड़े होटल्‍स तक में आपने लिफ्ट यानि एलीवेटर का यूज किया ही होगा पर अब दुनिया के सामने आ रही है बिना रोप वाली ऐसी लिफ्ट जो मैग्‍नेटिक बुलेट ट्रेन की तरह किसी भी दिशा में आ और जा सकती है। इस अनोखी की खूबियां देखकर आप सच में दंग रह जाएंगे।

जर्मन इंजीनियरिंग का नायाब नमूना
सालों से दुनिया जर्मन इंजीनियरिंग का लोहा मानती आ रही है। अब जर्मनी की एक कंपनी ने ऐसी अनोखी लिफ्ट इजाद की है, जो लोहे के तारों (रोप वे) के बिना ही चलती है। यही नही यह जानदार लिफ्ट मैग्नेटिक बुलेट ट्रेन की तरह बिल्डिंग में ऊपर- नीचे, दाएं- बाएं कहीं भी जा सकती, वो भी चौंकाने वाली स्पीड से। यह लिफ्ट मैग्नेटिक ट्रेन वाली टेक्नोलॉजी पर चलती है, तभी यह बिना तारों के तूफानी गति से चलती है।

 

90 डिग्री पर घूम कर हर दिशा में जा सकती है लिफ्ट
जर्मन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड यह लिफ्ट ट्रेन की सारी सीमाओं का लांघते हुए 90 डिग्री पर घूमकर किसी भी दिशा मे जा सकती है। लिफ्ट को चलाने के लिए बिल्डिंग में 12 शॉफ्ट लगे हुए है, जो लिफ्ट को हर दिशा में तेजी से ले जाने की व्यवस्था करते हैं। हर दिशा में चलने की सुविधा के चलते लिफ्ट बिल्डिंग के कोने कोने में आसानी से पहुंच सकते हैं। ध्यान रहे कि दिशा बदलते समय लिफ्ट का सिर्फ शॉफ्ट घूमता है और लिफ्ट हमेशा सीधी ही रहती है।

इस घर का मालिक होगा दो देशों का नागरिक आप खरीदेंगे!

कैसे काम करती है ये अत्याधुनिक लिफ्ट इस वीडियो में देखिए फटाफट।

 

 

भारतीय रेल की हर ट्रेन के नंबर में छिपी होती है यह जानकारी

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra