-रांची स्टेशन के पोर्टिको एरिया में लागू किया गया नया नियम

-एयरपोर्ट की तर्ज पर रांची रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई व्यवस्था

-नियम लागू होने के बाद स्टेशन के सामने नहीं लगता है जाम

RANCHI (28 Nov) : अगर आप अपनी कार से रांची स्टेशन किसी को छोड़ने या लेने जा रहे हैं, तो पोर्टिको में पांच मिनट से ज्यादा न रुकें। इससे ज्यादा समय ठहने पर अपको फ्0 रुपए देने होंगे। रांची रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था सुधारने के लिए रेल प्रबंधन ने नई व्यवस्था शुरू की है। ताकि स्टेशन के पोर्टिको एरिया को जाम से मुक्त रखा जा सके। इस व्यवस्था के शुरू हो जाने के बाद से स्टेशन के सामने जाम की समस्या खत्म हो चुकी है।

बना है इंट्री गेट

एजेंसी के स्टाफ ने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर ही रांची स्टेशन पर यह व्यवस्था शुरू की गई है। इसके तहत पैसेंजर को ड्राप करने या पिक करने के लिए पांच मिनट तक पार्किग फ्री है। इसके बाद एक सेकेंड की भी देर हुई तो गाड़ी के मालिक को फ्0 रुपए चार्ज के रूप में देने होंगे। इसके लिए स्टेशन के एक तरफ से इंट्री गेट बनाया गया है। वहीं एग्जीट के लिए दूसरी ओर बैरियर लगाया गया है। ऐसे में इंट्री गेट पर आने का टाइम रजिस्टर हो जाता है और एग्जिट गेट पर पांच मिनट होते ही अलर्ट कर दिया जाता है।

Posted By: Inextlive