BHU के SS हॉस्पिटल में गरीब वॉर्ड शुरू, यहां एडमिट पेशेंट के इलाज का खर्चा उठाएगा हॉस्पिटल प्रशासन

VARANASI: एसएस हॉस्पिटल बीएचयू में किसी गरीब को अब पैसे की कमी के चलते इलाज से मरहूम नहीं होना पड़ेगा। बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने गरीबों के इलाज के दो बेड का स्पेशल वॉर्ड शुरू किया है। इस वॉर्ड में एडमिट किसी भी व्यक्ति का पूरा इलाज होगा और इसका खर्च अस्पताल प्रशासन उठाएगा। शुक्रवार को एसएस प्रो। केके गुप्ता ने इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। बताते चलें कि एक दिन पहले गुरुवार को वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने एसएस हॉस्पिटल का दौरा किया था और ही अस्पताल से गरीब मरीजों के रेफर होने का आंकड़ा पूछा। जिसे जानने के बाद उन्होंने कहा कि अस्पताल से कोई ऐसा मरीज न लौटाया जाए जिसके पास आर्थिक ताकत न हो। उन्होंने तुरंत ही अस्पताल में 'गरीब वॉर्ड' बनाने का निर्देश दिया था। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने ख्ब् से भी कम घंटों में वीसी के आदेश को मूर्त रूप दे दिया।

Posted By: Inextlive