-दीनदयाल हस्तकला संकुल में चल रहे दो दिवसीय डिजाइन कॉन्क्लेव में स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर दी गयी जानकारियां

दीनदयाल हस्तकला संकुल में चल रहे दो दिवसीय डिजाइन कॉन्क्लेव बुनकर-शिल्पकार सम्मेलन के अंतिम दिन शनिवार को फॉरेन से आए डिजानर्स व एक्स्पर्ट ने बुनकरों-हस्तशिल्पियों के कारखानों का हाल जाना। यूएसए, पेरू और टर्की से डिजाइनर एक्सपर्ट ने कलाकारों को हेल्थ व सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए अपने प्रोडक्ट तैयार करने का टिप्स भी दिया। बजरडीहा सहित कई एरिया में एक्सपर्ट ने दौरा किया। उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन लखनऊ की ओर से आयोजित समिट में हस्तशिल्पियों-बुनकरों को उनके प्रोडक्ट को तैयार करने में हाईटेक टेक्निक के यूज से रिलेटेड जानकारियां दी गई। समिट के दौरान लगाए गए स्टॉल के लिए बुनकरों, हस्तशिल्पियों को सम्मानित किया गया। थैंक्स यूपीआईडी की प्रेसिडेंट शिप्रा शुक्ला ने दिया।

Posted By: Inextlive