अमेरिका के टेक्‍सास शहर में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष की खबर सुनने में आ रही है. ऐसी जानकारी है कि टेक्‍सास के एक रेस्‍तरां में बाइक सवार दो प्रतिद्वंदी गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. दोनों गुटों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई और इस गोलीबारी ने कम से कम नौ लोगों की जान ले ली. इसके अलावा कई अन्‍य लोग घायल भी हो गए.

कुछ ऐसी है जानकारी
स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी पर गौर करें तो वाको के ट्विन पीक्स रेस्तरां में दोपहर के समय यह खूनी संघर्ष छिड़ा. दो गुटों के बीच अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. इसमें देखते ही देखते आठ लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल तक पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया. घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि मौके पर पहले तो दोनों गुटों के बीच हाथापाई हुई. इसके बाद दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर चाकुओं, जंजीरों और बंदूकों से हमला बोल दिया.
वाको पुलिस ने बताया
वाको पुलिस सार्जेंट डब्ल्यू पैट्रिक स्वांटन के हवाले से एक न्यूज चैनल ने कहा कि अभी यह बात साफ नहीं हो सकी है कि घटना के दौरान मृतकों में सिर्फ गुटों के लोग शामिल थे, या फिर आसपास खड़े लोग भी उसका शिकार हुए हैं. स्वांटन की ओर से बताया गया कि पुलिस को इस बात की जानकारी थी कि गुटों के सदस्य रेस्तरां के अंदर इकट्ठा हो रहे हैं. गोलीबारी के समय अधिकारी वहां मौजूद थे. यही नहीं उनके होते हुए गोलीबारी रेस्तरां के अंदर से शुरू होकर पार्किंग तक पहुंच गई थी.
रेस्तरां के स्टाफ ने बताया ऐसा
इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बाइक सवार लोगों पर गोलियां चलाईं. बताते चलें कि यह रेस्तरां टेक्सास मार्केट प्लेस नाम के शॉपिंग सेंटर में स्थित है. इस घटना को लेकर रेस्तरां के स्टाफ ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा है कि रेस्तरां में गोलीबारी हुई, लेकिन इस बात का शुक्र है कि वाको पुलिस परिसर में मौजूद थी. पुलिस ने स्थिति को काफी संभाला. फिलहाल सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma