तिहाड़ जेल के बाहर निर्भया के दोषियों की फांसी से पहले सैकड़ों लोग जमा हो गए हैं। लोग बेसब्री से निर्भया को न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई) सैकड़ों लोग तिहाड़ सेंट्रल जेल के बाहर इकट्ठे हुए हैं। सब लोग निर्भया के दोषियों की फांसी से पहले वहां जमा हुए हैं। कुछ लोगों के हाथ में न्यायपालिका को धन्यवाद देने वाले पोस्टर हैं। सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना के हाथ में एक पोस्टर है जिस पर लिखा है 'निर्भया को न्याय मिला। और भी बेटियां इंतजार में', उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी न्याय तंत्र की जीत है। उनका कहना था कि आखिरकार न्याय हो ही गया।

#WATCH Asha Devi, mother of 2012 Delhi gang rape victim shows victory sign & hugs her sister Sunita Devi and lawyer Seema Kushwaha. pic.twitter.com/rskapVJR13

— ANI (@ANI) March 20, 2020Delhi: Security deployed outside Tihar jail, where the four 2012 Delhi gang-rape death row convicts will be hanged shortly. pic.twitter.com/QxyQi0XnWD

— ANI (@ANI) March 19, 2020

सामूहिक दुष्कर्म और हत्या में फांसी की सजा

पीड़ित परिवार से संबंधित आकाश दीप ने कहा कि उन्होंने लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जीत पाई है। उन्होंने कहा कि आज कैसे न्याय मिलता है इस लड़ाई से उन्हें यह सीख मिली है। मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31), को 23 साल की एक फिजियोथेरेपी छात्र के साथ 16 दिसंबर, 2012 सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या के जुर्म में फांसी की सजा दी गई है।

Delhi: People, including women rights activist Yogita Bhayana celebrate & distribute sweets outside Tihar jail where four 2012 Delhi gang-rape case convicts were hanged at 5:30 am today. https://t.co/UzgNQgeGoV pic.twitter.com/ffS56YpFt9

— ANI (@ANI) March 20, 2020Tihar jail officials to ANI: All four 2012 Delhi gang-rape death row convicts are being taken to the place where they will be hanged shortly. https://t.co/7xyjs4E1FS

— ANI (@ANI) March 19, 2020 Posted By: Satyendra Kumar Singh