ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब : रामनवमी को लेकर मंगलवार की दोपहर दो बजे से ही यातायात संबंधी नियमों में बदलाव किया जा रहा है। दोपहर से ही अपर बाजार में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। छह अप्रैल तक होने वाले विविध आयोजनों को देखते हुए नो इंट्री के कानून में भी बदलाव किया गया है। डीसी व एसएसपी ने इस संबंध में ज्वाइंट ऑर्डर जारी कर दिए हैं।

ट्रैफिक को लेकर किए गए हैं ये बदलाव

4 अप्रैल

-दोपहर दो बजे से पांच अप्रैल की सुबह चार बजे तक अपर बाजार महावीर चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन नहीं जाएंगे।

-नागा बाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वालाटोली, श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक, रातू रोड गोलचक्कर की तरफ से कोई वाहन नहीं चलेंगे।

- हजारीबाग रोड व टाटा रोड से आने वाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड, इटकी एवं गुमला रोड से आने वाली बसें आइटीआइ बस स्टैंड तक तथा खूंटी रोड से आने वाली बसें बिरसा चौक तक ही आएंगी। वहीं से वापस जाएंगी।

- कांके रोड से आने वाली बड़ी मोटर गाडि़यां चांदनी चौक तक ही आएंगी

- हजारीबाग रोड से जिन ट्रकों को इटकी रोड, पलामू रोड जाना होगा, वे टाटीसिलवे, नामकुम, तुपुदाना, नावासराय, कटहल मोड़ के मार्गो पर आएंगी।

- नामकुम की ओर से बड़ी गाडि़यां टाटीसिलवे होते हुए हजारीबाग रोड की ओर जाएंगी।

5 अप्रैल

- शहर में नो इंट्री का समय सुबह आठ बजे से 6 अप्रैल की सुबह चार बजे तक रहेगा।

-पांच अप्रैल को दिन के 11 बजे से छह अप्रैल की सुब चार बजे तक अपर बाजार में वाहनों की होगी नो एंट्री

- रातू रोड से अपर बाजार, मेन रोड होकर तपोवन मंदिर तक दोपहर दो बजे से यातायात बंद रहेगा।

- जुलूस के समय मेन रोड, अपर बाजार व चर्च रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

- कमिश्नर चौक से मेन रोड की ओर कोई भी वाहन नहीं चलेंगे।

06 अप्रैल

- नो इंट्री का समय सुबह आठ बजे से रात के 11 बजे तक।

- सुबह 11 बजे से रात के 11 बजे तक सभी प्रकार की बड़ी गाडि़यों का प्रवेश बूटी मोड़, पिस्का मोड़, खूंटी रोड तथा कांके रोड से नागा बाबा खटाल की ओर नहीं होगा।

यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था

नागा बाबा खटाल

जिला स्कूल

न्यू मार्केट बस पड़ाव

जाकिर हुसैन पार्क

सैनिक मार्केट।

यहां बना है ड्राप गेट

- आइटीआइ-पिस्का मोड़

- अरगोड़ा-कटहल मोड़।

- बूटी मोड़-बरियातू मार्ग।

- दीपाटोली-कांटाटोली।

- बिरसा चौक-खूंटी।

- एचइसी मेन गेट, कुसई घाघरा, देवेंद्र मांझी चौक, नामकुम व पंडरा।

Posted By: Inextlive