ऑस्ट्रेलिया के माइकल जैकनोब्स को भारतीय हॉकी टीम का नया मुख्य कोच चुना गया है. 57 वर्षीय पूर्व ओलंपियन नोब्स 2016 रियो डी जेनेरियो ओलंपिक खेलों तक टीम के साथ रहेंगे.


NEW DELHI (29 June): 2016 ओलंपिक तक रहेंगे टीम के साथ, नोब्स भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) के महानिदेशक देशदीपक  वर्मा ने बुधवार को इसकी घोषणा की। नोब्स को नीदरलैंड्स के रोलेंट ओल्टमैंस और जॉक  ब्रिंक्समैन पर तरजीह मिली। ओल्टमैंस 1996 ओलंपिक  में स्वर्ण पदक  जीतने वाली नीदरलैंड्स टीम के कोच थे, जबकि ब्रिंक्समैन दो बार ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाली नीदरलैंड्स टीम के सदस्य रहे हैं। इन तीनों ने मंगलवार को हॉकी इंडिया (एचआइ) और साइ के अधिकारियों के सामने भारतीय हॉकी के उत्थान के बारे में अपना प्रेजेंटेशन दिया था। आसां नहीं राह
वर्मा ने कहा, ‘समिति ने लंबी बैठक के बाद नोब्स का निर्विरोध चयन किया है। उनके नाम की अनुशंसा खेल मंत्रालय को की जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय हॉकी में ज्यादा फर्क  नहीं है, भारतीय हॉकी टीम का अभ्यास शिविर एक जुलाई से बेंगलूर में लगना है। नोब्स तीन जुलाई को टीम के साथ जुड़ेंगे। ब्रासा के बाद हरेंद्र सिंह को मई में हुए अजलन शाह कप के लिए भारतीय टीम की बागडोर सौंपी, जिसमें अपेक्षित नतीजे नहीं मिले।

Agency

Posted By: Inextlive