पूरी दुनिया को आंख दिखाने की कोशिश में रहने वाले नार्थ कोरिया में बेहद ही शानदार एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। यहां का प्योंगयांग ब्रांड का यह नया टर्मिनल आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इस नए एयपोर्ट की खूबसूरती देखकर पर्यटक भी काफी शॉक्‍ड हो गए। यहां आलीशान इंटरनेट रूम से लेकर चॉकलेट के फौव्‍वारे लगे हैं। यहां पर बने हाईटेक इंटरनेट रूम की सबसे खास बात यह है कि यह बिना इंटरनेट के है।

अंतरराष्ट्रीय एयपोर्ट का दर्जा
शायद यह सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे कि नार्थ कोरिया जैसा देश जो कि अपनी तानाशाही के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां पर दूसरे देशों के नागरिकों का प्रवेश काफी मुश्िकल है। विदेशी पर्यटकों के लिए यहां पर काफी सख्त नियम बने हैं। ऐसे नार्थ कोरिया में हाल ही में एक नए एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। कहा जा रहा है कि इस नए प्योंगयांग ब्रांड एयरपोर्ट का निर्माण नार्थ कोरियाई सरकार और उसके तानाशाह किम जोंग की इच्छा के मुताबिक हुआ है। उनकी इच्छा के मुताबिक ही इस नए एयपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयपोर्ट का दर्जा मिला है। ऐसे में यहां की हर व्यवस्था उन्होंने काफी खूबसूरती कराई है। इस बड़े से एयपोर्ट के अंदर घुसते ही यहां पर कई नई नई चीजे देखने को मिली हैं। जिसमें यहां पर दो चाकलेट के फौव्ववारे लगे हैं। जिन्हें देखकर सिर्फ बच्चे ही नहीं बड़े भी खुश होते हैं। एक व्हाइट चॉकलेट फौव्वारा और एक डार्क चॉकलेट का फौव्वारा है।
एयरपोर्ट अधिकारी चुप्पी साधे
जिससे साफ है कि इस एयपोर्ट को हाईटेक बनाने की भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई। यहां पर आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस इंटरनेट रूम बनाया गया है। जिसमें आज के दौर को देखते हुए सिस्टम से लेकर शानदार सिटिंग अरेजमेंट किया गया है, लेकिन एक जगह पर आखिर यह एयपोर्ट विफल साबित हो गया। यहां के इस हाईटेक इंटरनेट रूम में इंटरनेट ही नही हैं। इसके अलावा हाईटेक बने इस इंटरनेट रूम की हालत भी बदहाल होती जाती है। यहां के इंटरनेट रूम में स्मोकिंग जैसी चीजें देखी जा रही हैं। जो कि एयरपोर्ट मानकों के खिलाफ हैं। इस संबंध में सूत्रों का कहना है कि इस यहां पर इंटरनेट सेवा गड़बड़ है। ब्राउजर को कनेक्ट करने में प्रॉब्लम हो रही है। हालांकि इस इंटरनेट रूम में इंटरनेट क्यों नहीं हैं इस बात पर वहां के अधिकारी चुप्पी साधे हैं।

Hindi News from World News Desk

curtsey http://www.dailymail.co.uk/

Posted By: Shweta Mishra