टेनिस में मैच फिक्सिंग को लेकर हुए सनसनीखेज खुलासे के बाद टेनिस के बड़े खिलाड़ियों पर शक की सुई जा रही है। सट्टेबाजों द्वारा संपर्क किए जाने की बात स्वीकारने वाले शीर्ष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पर ही अब मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीसरे दौर का मुकाबला जीतने के बाद जब जोकोविच से इस बारे में पूछा गया तो तो उन्होंने इन आरोपों को बकवास बताते हुए खारिज कर दिया।


हारना सामान्य बात
इटली के एक अखबार के मुताबिक नौ साल पहले 2007 में पेरिस मास्टर्स के दौरान अपने से कम वरीय 19 वर्षीय खिलाड़ी के खिलाफ वह जानबूझ कर मैच हारे थे। तब जोकोविच विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज थे, जबकि मैच में 6-3, 6-2 से जीत हासिल करने वाले फ्रांसीसी खिलाड़ी फैबरिक सांतोरो की उस वक्त विश्व रैंकिंग 36 थी। वहीं जोकोविच का कहना है कि यह सही नहीं है। ऐसे क्यों कहा जा रहा वह नहीं जानते? यह किसी भी टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में शीर्ष खिलाड़ी के कम वरीय खिलाड़ी से हारने जैसी सामान्य बात है। उनके हिसाब से यह सब बकवास है। उनके नजरिए से कोई भी किसी भी मैच को लेकर कोई भी कहानी बुन सकता है। जोकोविच का कहना है कि पिछले एक दशक में शुरुआती राउंड में शीर्ष खिलाड़ियों के हारने के ज्यादा मामला नहीं रहे हैं। उनमें से किसी भी एक मैच को लेकर कोई भी कहानी बुनी जा सकती है। आरोपों का खंडन


वहीं दूसरी ओर सांतोरो ने भी इन आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि वह कभी भी विश्व में शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल नहीं रहें, लेकिन उन्होंने अपने करियर में 23 शीर्ष में से 19 को हराया। जोकोविच को हराने से एक सप्ताह पहले उन्होंने अमेरिकी स्टार एंडी रॉडिक को भी हराया था। वह उस वक्त विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी थे। साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन की शुरुआत से पहले बीबीसी और बजफीड (न्यूज वेबसाइट) ने दावा किया था कि पिछले एक दशक में शीर्ष 50 में से 16 खिलाड़ी सट्टेबाजी गिरोह के लिए मैच फिक्सिंग में लिप्त रहे हैं। इनमें ग्रैंडस्लैम चैंपियन भी शामिल हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया कि विंबलडन में तीन मैच फिक्स थे और संदेह के घेरे में रहे आठ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी खेल रहे हैं।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra