VARANASI

सिटी से रोजाना निकलने वाले कूड़े के निस्तारण करने के लिए जरूरी करसड़ा का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट अगले महीने शुरू होने की संभावना है। इसके लिए एनटीपीसी ने कवायद तेज कर दी है। मशीनों को वर्किंग में लाने के लिए एनटीपीसी के करीब डेढ़ दर्जन टेक्नीकल एक्सपर्ट शहर में आ गये है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम के कर्मचारियों ने प्लांट में लगी मशीनों की साफ-सफाई की।

करसड़ा पहुंचे टेक्नीकल एक्सपर्ट

प्लांट में लगी मशीनों की टेस्टिंग और इलेक्ट्रिक लाइनों को दुरुस्त करने के साथ ही प्लांट में चलने वाले वाहनों को भी चलने लायक बनाया जा रहा है। इसके लिए टेक्नीकल एक्सपर्ट ने करसड़ा में डेरा डाल दिया है। नगर आयुक्त एसपी शाही ने बताया कि अगले माह क्भ् जून तक प्लांट चालू हो जाएगा। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के एजीएम राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में टांडा (फैजाबाद) और ऊंचाहार के टेक्नीकल एक्सपर्ट काम कर रहे हैं।

प्लांट को चलाने की जिम्मेदारी एनटीपीसी को दी गयी है।

Posted By: Inextlive