आज ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ के सहयोग से यह टेस्‍ट पूरा हुआ। मिसाइल की खास बात यह है क‍ि इसकी रेंज 2000 कि‍लोमीटर होने से पूरा पाक‍िस्‍तान इसकी जद में आता है। आइए जानें इस बैलिस्टिक मिसाइल की ऐसी ही कुछ खास बातें...


8.38 मिनट पर अग्नि-2 परीक्षण शुरू हुआहाल ही में दो हफ्ते पहले ओडिशा के अब्दुल कलाम आइलैंड से अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया गया था। इसके बाद आज मोबाइल लॉन्चर के जरिए सुबह 8.38 मिनट पर अग्नि-2 परीक्षण शुरू हुआ।यह 1000 किग्रा विस्फोटक ले जा सकती बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-2 की मारक क्षमता काफी तेज है। यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली है। वहीं यह मिसाइल एक बार में कम से कम 1000 किलोग्राम विस्फोटक ले जा सकती है।

बैलिस्टिक मिसाइल 2004 में सेवा में शामिल हुई बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का विकास एडवांस्ड सिस्टम्स लेब्रोरेटरी ने किया। वहीं इसे समाकलित करने का काम हैदराबाद की भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने किया है। यह 2004 में सेवा में शामिल हुई थी।
गजब है ट्रंप फैमिली का इंडिया कनेक्शन, तो इसलिए बेटी के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति का बेटा आया भारत

Posted By: Shweta Mishra