यूक्रेन के ओदेसा शहर में शुक्रवार को हुई हिंसा में गिरफ़्तार 60 से ज़्यादा लोगों को प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को पुलिस स्टेशन पर हमला कर के छुड़ा लिया.


सैकड़ों रूस समर्थक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस मुख्यालय को घेर कर उसके खिड़की-दरवाज़े तोड़ दिए.शुक्रवार को हुए टकराव में 40 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. इनमें से ज़्यादातर रूस समर्थक अलगाववादी थे. यूक्रेन के अंतरिम प्रधानमंत्री ने पुलिस पर शुक्रवार की घटना को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया है.अंतरिम प्रधानमंत्री अरसेनी यात्सेनयुक ने इस घटना की जाँच के आदेश देते हुए कहा, "हिंसा यूक्रेन को बर्बाद करने की रूस की योजना का हिस्सा है. "

हिंसक मार्चउन्होंने कहा, "रूस का उद्देश्य ओदेसा में वह सब दोहराना है जो देश के पूर्वी हिस्से में हुआ."नकाब पहने और हल्के हथियारों से लैस लोगों ने पुलिस स्टेशन के खिड़की–दरवाज़ों को तोड़ डाला.पुलिस ने तब हिरासत में लिए 67 लोगों को मुक्त कर दिया. भीड़ 'रूस, रूस' और 'रूस अपनों को अकेला नहीं छोड़ेगा' के नारे लगा रही थी.
यूक्रेन के रूस समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को पश्चिम समर्थक प्रदर्शनकारियों ने फ़रवरी में अपदस्थ कर दिया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh