दुनिया में शायद ही ऐसा कोई होगा जो अपना घर न चाहता हो। भारत में पीएम मोदी लोगों के घर का सपना पूरा करने में लगे हैं तो इटली में एक ऐसी जगह है जहां सिर्फ 80 रुपये में मकान मिल रहा है। दुनिया का कोई भी व्‍यक्ति यहां मकान खरीद सकता है। आइए जानते हैं इन सस्‍ते मकानों के बारे में।


कल्चरल रूप से समृद्ध रहा यह टाउन अब हो रहा वीरानइटली में एक कस्बा है ओलोलाई टाउन। इस कस्बे के लोग लगातार यहां से जाकर शहरों में बस रहे हैं। यहां की आबादी पहले हजारों में थी। 50 सालों में घटकर सिर्फ 1300 रह गई है। लोग घर छोड़कर जा रहे हैं और मकान वीरान पड़े हुए हैं। इसी चिंता में कि यह कस्बा एक दिन कहीं घोस्ट टाउन न बन जाए यहां के मेयर ने वीरान पड़े मकानों को बेचने का फैसला किया है। वह भी सिर्फ 80 रुपये में। मेयर ने 200 मकानों को बेचने का फैसला किया है।दुनियाभर से लोग कर रहे पूछताछ, 3 मकान बिके भी
स्थानीय प्रशासन का मानना है कि इतनी रकम खर्च करने के बाद मकान सुंदर भी दिखने लगेंगे। शर्त पूरी करने के लिए तीन साल का समय दिया गया है। इस खबर के बाद अब दुनियाभर से लोग पूछताछ कर रहे हैं। वे यहां मकान खरीदने में काफी रुचि दिखा रहे हैं। अब तक 3 मकान बिक भी चुके हैं। अब देखना है कि बाकी मकान बिकने में कितना टाइम लगेगा और लोग इन मकानों का क्या करेंगे। यानी खुद रहेंगे या इसे टूरिस्ट्स के लिए किराए पर देंगे।


Posted By: Satyendra Kumar Singh