हाल ही में रियो में ओलंपिक का आगाज हुआ है। इस 31वें ओलंपिक में करीब 205 देशों के खिलाड़ी 42 तरह की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा लेंगे। ओलंपिक में हमेशा ही विजेता खिलाड़ियों को मेडल मिलते हैं लेकिन अब सभी देश अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्‍हें अपनी तरफ से बड़ी रकम पुरस्‍कार में देने लगे हैं। आइए जानें किस देश में ओलंपिक विजेताओं को क्‍या पुरस्‍कार मिलता है...


अजरबेजान में 3,34,05,000 गोल्ड के लिए, सिल्वर के लिए 1,70,36,550 रुपये और ब्रॉन्ज के लिए 86,85,300 रुपये देता है। इटली अपने खिलाड़ियों को 1,21,59,420 रुपये देता है। रूस भी गोल्ड के लिए 90,20,693 रुपये सिल्वर के लिए 54,52,507 रुपये और ब्रॉन्ज के लिए 36,35,008 रुपये इनाम में देता है। फ्रांस की इनामी राशि 43,43,300 रुपये है। फिनलैंड 27,40,440 रुपये अपने विजेताओं को देता है। ऑस्ट्रेलिया सोने के पदक पाने वाले को 13,36,400 रुपये, चांदी के पदक वाले को 8,95,656 रुपये और कांस्य पदक वाले को 6,68,400 रुपये देता है। जर्मनी 13,02,990 रुपये इनाम में देता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra