लीजिए जी फिर से आने वाला है प्‍यार करने वालों का प्‍यार भरा त्‍योहार वैलेंटाइन डे। क्‍या तैयारी की है आपने इस बार इस खास दिन के लिए। गर्लफ्रेंड को लॉन्‍ग ड्राइव पर लेकर जाएंगे या फिर कहीं बड़ी सी पार्टी का अरेंजमेंट है। अब अगर ऐसे में आप मायूस होने जा रहे हैं कि आपके पास कोई गर्लफ्रेंड नहीं है तो उठिए और थोड़ा मुस्‍कुराइए। वो इसलिए क्‍योंकि अब आपकी इस मायूसी को दूर करने के लिए खुलासा हुआ है एक पूजा का। जानकारों का ऐसा मानना है कि ये पूजा एक ऐसे खास पेड़ की जो सिर्फ दिल्‍ली के एक कॉलेज में है। इसकी पूजा करने से आपको सिर्फ 15 दिन के अंदर गर्लफ्रेंड मिल जाएगी। कैसे आइए बताएं।

यहां है ये खास पेड़
दिल्ली विश्वविद्यालय से तो सभी लोग वाकिफ होंगे। अब आपको अगर सच्चे दिल से गर्लफ्रेंड चाहिए तो आपको भी पहुंचना होगा यहां। दरअसल जानकारों के अनुसार डीयू में एक ऐसा पेड़ लगा है, जिसकी युवाओं के बीच बड़ी मान्यता है। इन युवाओं का मानना है कि वैलेंटाइन डे पर जो भी युवा सच्चे दिल से यहां आकर विशेष पूजा करता है उसे 15 दिन के अंदर गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड मिल जाता है। जानकारों का तो ये तक कहना है कि सिर्फ यही नहीं इस पेड़ की पूजा करने से साल भर के अंदर वर्जिनिटी भी भंग हो जाती है।
ऐसे करनी होती है विशेष पूजा
गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड की मन्नत के लिए इस पेड़ की खास पूजा वैलेंटाइन डे पर ही की जाती है। इस दिन पूरे पेड़ को पानी से भरे लाल रंग के दिल आकार के गुब्बारों से सजाया जाता है। उसके बाद पेड़ पर आराध्य के तौर पर दमदमी माता की फोटो लगाई जाती है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये दमदमी माता कौन हैं। बता दें कि किसी भी एक पॉपुलर एक्ट्रेस को दमदमी माता माना जाता है। जैसे 2013 में एक्ट्रेस लीसा हेडेन को ये उपाधी दी गई और 2014 में दीपिका पादुकोण को दमदमी माता बनाया गया था। इनकी फोटो को पेड़ पर लगाकर दमदमी माता की खास आरती की जाती है।
पढ़ें इसे भी : हॉलीवुड सिंगर माइली साइरस ने घर पर की लक्ष्मी पूजा, फोटो वायरल

ये है पेड़ की सच्चाई
दरअसल ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में लगा कीकर का पेड़ है। इसको यहां के स्टूडेंट्स 'वर्जिन ट्री' के नाम से भी जानते हैं। पेड़ की वजह से इस जगह को लवर्स प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता है। यहीं पर वैलेंटाइन्स डे पर खास पूजा की मान्यता है।  
पढ़ें इसे भी : घर पेंट कराने से पहले लेनी होती है सरकार से परमीशन! ऐसी ही हैं दुनिया की ये 10 'रंगीन' जगहें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma