ईडी एनआईए ने पीएफआई परिसरों में पूरे देश में छापेमारी कर रही है। कहा जा रहा है कि इस दाैरान पीएफआई से जुड़े 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का एक्शन जारी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों जांच एजेंसियों ने ताबड़तोड़ छापेमारी के साथ ही 100 से अधिक पीएफआई नेताओं को हिरासत में भी लिया है। हालांकि ईडी और एनआईए द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पीएफआई के कार्यकर्ता छापेमारी के विरोध में सड़कों पर उतरेइस बीच पीएफआई के कार्यकर्ता जारी छापेमारी के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। प्रवर्तन निदेशालय जहां लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी पीएफआई नेताओं से आतंकवाद से जुड़े एक मामले में पूछताछ कर रही है।

Posted By: Shweta Mishra