रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म 'उड़ता पंजाब' फाइनली रिलीज को तैयार है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' को एक कट के साथ रिलीज़ करने का आदेश दिया है। वहीं अब फिल्‍म उड़ता पंजाब का बीप की आवाज वाला ये पैरोडी ट्रेलर सामने अाया है। यह ट्रेलर इन दिनों काफी चर्चा में है। लोग उसे बढ़चढ़ कर देख रहे हैं।


काफी मजेदार ट्रेलर


बॉम्बे हाईकोर्ट ने कल सोमवार को फिल्म उड़ता पंजाब बड़ी राहत दी है। एक कट के साथ फिल्म आगामी शुक्रवार को रिलीज को तैयार है। सेंसर बोर्ड को फिल्म के लिए 'ए' प्रमाण-पत्र जारी करने का भी आदेश दिया है। जिससे दो दिन के अंदर अब इस फिल्म को सर्टिफिकेट मिल जाएगा। फिल्म के सह-निर्माता अनुराग कश्यप ने अदालत के इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं अब इस फिल्म का एक पैरोडी ट्रेलर काफी चर्चा में हैं। SpikyRaccoon पर इसका का पैरोडी ट्रेलर दिखाई दे रहा है। जिसमें उड़ता पंजाब की जगह पर उड़ता पहलाज दिखाया जा रहा है। इसका जमकर मजाक बनाया जा रहा है कि इसे सेंसर बोर्ड के अध्ययक्ष पहलाज निहलानी द्वारा 100% एप्रूव्ड किया गया है।  इसके ट्रेलर में कई जगह पर बीप की आवाज और ग्िलंप्स डाली गई हैं। हालांकि फिल्म का ट्रेलर बीप की आवाज डालने के बाद भी काफी इफेक्टिव और एक्साइटमेंट क्रिएट करने वाला है। वहीं अब इस मजेदार पैरोडी ट्रेलर को लोग काफी बढ़-चढ़ कर देख रहे हैं। इसमें पहलाज के नाम पर भी कॉमेडी हो रही है। इस सीन पर कट

बताते चलें कि अभिषेक चौबे निर्देशित ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में हैं। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने अनुराग कश्यप की फिल्म "उड़ता पंजाब" को प्रमाणपत्र देने से पहले फिल्म के 89 दृश्यों पर कैंची चलाई थी। जिसके बाद कश्यप इस मामले मामले को कोर्ट ले गए थे। जहां कल कोर्ट के आदेश पर फिल्म से जिस एक सीन को फिल्म से निकाला गया है, उसमें हीरो कोसार्वजनिक रूप से पेशाब करता दिखाया गया है। वहीं इससे पहले हाईकोर्ट ने कहा था कि इस फिल्म में कहीं भी भारतीय संप्रभुता या अखंडता पर सवाल उठता नहीं दिखाई दिया है।

Posted By: Shweta Mishra