VARANASI

पूर्वोत्तर रेलवे पर परिचालनिक सुविधाओं के विस्तार एवं विकास कार्यो की अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को समीक्षा की। उन्होंने मंडुवाडीह कोचिंग डिपो एवं औडि़हार डेमू शेड का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान डिपो का मैप, अनुरक्षण यार्ड शेड, हाई कैपेसिटी क्रेन, बायो टायलेट, वेल्डिंग मशीन, विभिन्न विद्युत और मैकेनिकल उपकरण, ड्रेनेज, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वाशिंग पिट, रेलवे यार्ड लाइन फिटिंग्स, परित्यक्त सामग्री डंप यार्ड, सयुक्त प्रशिक्षण केंद्र, मैकेनाइज्ड लांड्री, लिनन की गुणवत्ता आदि को भी देखा। अपर महाप्रबंधक ने कोचिंग डिपो में जल जमाव ठीक करने, सरफेस को उन्नत करने, पुराने वॉशिंग पिटों को रिपेयर कराने, नये वॉशिंग पिट के बगल में एक और वॉशिंग पिट बनाने, प्रशिक्षण केंद्र को और उन्नत करने के अलावा कोचिंग डिपो में और ज्यादा गाडि़यों की वॉशिंग करने का सुझाव दिया। इसके बाद एजीएम ने औडि़हार के डेमू/मेमू शेड का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहां से रेल इंजन पर सवार होकर वाराणसी सिटी स्टेशन तक रेल गति क्षमता मापते और फुटप्लेट निरिक्षण करते हुए वाराणसी लौटे। इस अवसर पर उनके साथ कार्यवाहक मंडल रेल प्रबंधक आरके पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अशोक कुमार, बीपी सिंह सहित अन्य ऑफिसर्स उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive