-कैंट स्टेशन पर गांधीधाम से 1210 और मुम्बई से 1197 यात्री आये

कैंट रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन से गुजरात के गांधीधाम से लगभग 1210 और महाराष्ट्र के मुम्बई से 1197 पैसेंजर बुधवार को पहुंचे। आने वाले सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। इसी क्रम में जिले में मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग का कार्य चिकित्सकीय टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। शहरी क्षेत्र में चिकित्सीय टीमों द्वारा विभिन्न वार्डो में 3669 मरीज देखे गये। जिसमें 49 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये। अब तक एलबीएस एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, मठों, आश्रमों, शहरी एवं ग्रामीण विभिन्न स्थानों तथा विदेशी यात्रियों सहित कुल 382842 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी है। फिलहाल सरकारी सेन्टर्स पर 50 व्यक्ति कोरंटाइन हैं।

Posted By: Inextlive