988 पदों की मुख्य परीक्षा में 2669 अभ्यर्थी दे सकेंगे इंटरव्यू

आयोग वेबसाइट पर छह जुलाई को घोषित करेगा विस्तृत कार्यक्रम

उप्र लोकसेवा आयोग पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा-2018 के लिए साक्षात्कार 13 जुलाई से कराएगा। यूपीपीएससी ने मुख्य परीक्षा (मेंस) का परिणाम 23 जून को घोषित किया था। इसमें 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी साक्षात्कार दे सकेंगे। आयोग को साक्षात्कार शुरू कराने के लिए नए सदस्यों का इंतजार था, शुक्रवार को तीन सदस्य मिलने के बाद से ही इंटरव्यू का ऐलान होने के कयास लगाए जा रहे थे।

रिक्रूटमेंट से जुड़े फैक्ट्स

यूपीपीएससी ने पीसीएस-2018 के तहत 988 पदों की भर्ती निकाली थी।

परीक्षा के लिए 6,35,844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2018 में कराकर 18 से 22 अक्टूबर 2019 तक प्रयागराज व लखनऊ के केंद्रों पर हुई

इसमें 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

आयोग मुख्य परीक्षा का परिणाम मार्च में ही जारी करने की तैयारी में था लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण 23 जून को घोषित किया जा सका।

इसमें 2669 अभ्यर्थी सफल हुए जो अब साक्षात्कार दे सकेंगे।

इंटरव्यू में सफल 984 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

मेंस में शामिल अभ्यर्थियों का प्राप्तांक, कटऑफ अंक अंतिम रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी होगा।

साक्षात्कार शुरू होने की तारीख घोषित कर दी गई है। साक्षात्कार कार्यक्रम छह जुलाई को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी उसे देखकर इंटरव्यू में शामिल हों।

जगदीश

सचिव, यूपीपीएससी

-------------

चार पदों का नहीं होगा इंटरव्यू

पीसीएस-2018 के तहत चार पदों का इंटरव्यू नहीं होगा। इनमें अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/ सहायक नगर आयुक्त का एक व लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के अन्य 984 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive