20 अप्रैल को पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा का था आयोजन

03 मई को आयोजित होनी थी आरओ, एआरओ 2016 प्री के एग्जाम

---------------------

- लॉकडाउन को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उठाया कदम

कोरेाना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। लोगों से सिर्फ बेहद जरूरी कार्य के लिए ही घरों से निकलने की परमिशन दी गई है। इसका असर प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी लॉकडाउन को देखते हुए गुरुवार को अपनी दो मुख्य परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया। आयोग की तरफ से पीसीएस 2019 मेन व आरओ, एआरओ 2016 प्री की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। इसके पहले आयोग की तरफ से पांच अप्रैल को प्रस्तावित कम्प्यूटर सहायक 2019 को भी स्थगित करने का निर्देश जारी किया गया था।

आयोग ने स्थगित की दो प्रमुख परीक्षा

लोक सेवा आयोग की तरफ 20 अप्रैल 2020 को पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा का आयोजन होना था।

आरओ, एआरओ 2016 की भी परीक्षा आयोग ने स्थगित कर दी है

गौरतलब है कि आरओ, एआरओ 361 पदों की प्री एग्जाम 27 नवम्बर 2016 को दो पालियों में आयोजित की गई थी।

पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था।

इसके बाद पुनर्परीक्षा के लिए तीन मई की डेट फाइनल की गई थी।

बाद में घोषित की जायेगी डेट

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों ही परीक्षाएं बेहद महत्वपूर्ण है। लॉकडाउन के कारण प्रतियोगियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही परीक्षा की तैयारियों पर भी इसका असर पड़ा है। इसी को देखते हुए परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा की अग्रिम तिथि बाद की परिस्थितियां सामान्य होने के बाद फाइनल की जाएगी। वहीं परीक्षा स्थगित किए जाने के निर्णय की जानकारी होने के बाद प्रतियोगियों ने आयोग के कदम का स्वागत किया। भ्रष्टचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह ने कहा कि इस निर्णय से प्रतियोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।

लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेंस व आरओ एवं एआरओ परीक्षा को स्थगित किया गया है।

अरविंद कुमार मिश्र,परीक्षा नियंत्रक, यूपीपीएससी

Posted By: Inextlive