-ईद-सावन के मद्देनजर थानों पर हुई पीस कमेटी की मीटिंग, थानेदारों ने पब्लिक से मिलकर काम करने का किया निवेदन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ: आने वाले दिन त्योहारों के दिन है। रथयात्रा, ईद और फिर सावन। इन त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमर कसने लगी है। इसके तहत रविवार को जिले के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। सिगरा, कैंट, लंका, लक्सा, मिर्जामुराद, रोहनिया में थानेदारों संग कमेटी में शामिल लोगों ने शिरकत की और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग का वादा किया। त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने व सावन माह में चलने वाले कांवरियो की सुरक्षा के बाबत रविवार की दोपहर मिर्जामुराद थाने पर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। एसओ शिवानन्द मिश्रा ने मस्जिदों के आसपास समेत ही कांवरियो के ठहराव स्थल की साफ-सफाई रखने के अलावा कांवर यात्रा में डीजे प्रतिबंधित करते हुए संचालको को डीजे न बुक करने की बात कही। इस दौरान कई ग्राम प्रधान, पुलिसमित्र व समाजसेवी समेत क्षेत्र के कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive