---पीएससी कमिटी के चेयरमैन ने किया रांची स्टेशन का इंस्पेक्शन

---स्टेशन एरिया में गंदगी देख ठेकेदार पर लगाया 50 हजार जुर्माना

-स्टेशन पर वाटर प्यूरीफायर न देख भड़क गए चेयरमैन

RANCHI (4 Nov) : साउथ इस्टर्न रेलवे के रांची स्टेशन पर सोमवार को पैसेंजर कमिटी सर्विसेज के चेयरमैन रमेश चन्द्र रतन को इंस्पेक्शन करने पहुंचे। जहां बिरसा मुंडा फूड प्लाजा में सफाई न देख भड़क गए और 25 हजार रुपए का फाइन ठोंक दिया। वहीं किचन में वाटर प्यूरीफायर नहीं होने से भी नाराज दिखे। इसके अलावा उन्होंने प्लेटफार्म पर लगे फूड स्टॉल, इंट्रेंस गेट और जीआरपी में जाकर भी वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेशन पर जो भी कमियां है उसे एक हफ्ते के अंदर दूर किया जाए ताकि स्टेशन पर आने वाले पैसेंजर्स को किसी तरह की परेशानी न हो।

टूटा फर्श देख हुए नाराज

स्टेशन का इंस्पेक्शन करने के दौरान उन्होंने फूड स्टॉल, फूड क्वालिटी, प्लेटफार्म एरिया में काफी समय बिताया। जहां प्लेटफार्म के टूटे हुए फर्श को देख नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने टूटे फर्श को तत्काल दुरुस्त कराने को कहा। वहीं स्टेशन के बाहर गंदगी देखा तो उन्होंने तत्काल ठेकेदार पर 50 हजार रुपए का फाइन लगाने का आदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि सफाई पर इतने पैसे खर्च किए जाते है। इसके बावजूद गंदगी कहीं से भी सही नहीं है।

Posted By: Inextlive