भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यही इसकी खूबसूरती है। पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी गई चिठ्ठी और उसका जबाव ही इस लोकतांत्रितक देश की स्‍वतंत्रता को बयां करती है।

प्रधानमंत्री ने प्रणब मुखर्जी को कहा पिता तुल्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके कार्यकाल के आखिरी दिन एक दिल छू जाने वाली चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इतना प्रभावित किया किया वह इसे शेयर किए बिना नहीं रह सके। चिट्ठी को शेयर करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने लिखा है। राष्ट्रपति के रूप अपने आखिरी दिन मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक पत्र प्राप्त किया जो मेरे दिल को छू गया। आपके साथ साझा कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस चिट्ठी में प्रणब मुखर्जी को अपने पिता तुल्य बताते हुए लिखा है कि वह दिल्ली एक बाहरी व्यक्ति के रूप में आए थे। उनके सामने जो काम था वह बहुत ही बड़ा और चुनौती पूर्ण था। इस दौरान प्रणब दा ने एक पिता रूप में भूमिका अदा की और मेरा मार्गदर्शन किया।

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra