प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आकाशवाणी पर एक बार फिर 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देशवासियों को संबोधित करते हुए अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि लाखों लोगों ने यादगार चित्र भेजे और उसे मैंने रीट्वीट भी किए। योग दिवस मेरे मन को आंदोलित कर गया।


योग शिक्षकों का एक डाटाबेसप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया ने योग को अपनाया। यह भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास का सूरज दुनिया में कहीं नहीं ढलता। योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा। फ्रांस व अमेरिका से लेकर अफ्रीकी व मध्यपूर्व के देशों में योग करते लोगों को देखना अविस्मरणीय क्षण था। उन्होंने टाइम्स स्क्वायर से लेकर सियाचिन और दक्षिण चीन सागर में सैनिकों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने की सराहना की।पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि आइटी प्रोफेशनल्स योग शिक्षकों का एक डाटाबेस तैयार करें। हम इनका उपयोग दुनियाभर में कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने योग दिवस के आयोजन के लिए आयुष विभाग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि लालकिले से शौचालय बनाने की अपील की थी। यह काम करीब-करीब पूरा हो चुका है।10 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े
उन्होंने आने वाले रक्षा बंधन पर्व को जनआंदोलन बनाने की पैरवी करते हुए कहा कि इससे मां-बहनों को एक सूत्र से जोड़ें। उन्होंने जनसुरक्षा योजना (बीमा व पेंशन योजना) की चर्चा करते हुए कहा कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इससे 10 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने मुझे मानसून पर बोलने का सुझाव दिया। जल हमारे जीवन को ताकत देता है। यह मौसम हमें अपने आप को प्रकृति से जोड़ने का एहसास करता है। उन्होंने कहा कि बारिश में साफ-सफाई का खास ध्यान रखने जिससे बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से बूंद-बूंद जल संरक्षण की अपील की।30 मई को लोगों से मुखातिबएक जुलाई को लॉन्च होने वाले 'सबको आवास' कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बाद मैंने सबको आवास देना चाहता हूं। इसके लिए आपका सहयोग अपेक्षित है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गत वर्ष तीन अक्टूबर को 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत की थी। यह नौंवी बार है जब पीएम ने मन की बात की। अंतिम बार वह इस कार्यक्रम में 30 मई को लोगों से मुखातिब हुए थे। इसमें उन्होंने वन रैंक वन पेंशन एवं बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों के बारे में विचार व्यक्त किए थे। इसके अलावा किसान चैनल के बारे में भी बात की थी।इसी वर्ष 27 जनवरी को हुए कार्यक्रम के चौथे प्रसारण में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मिलकर लोगों के पत्रों के उत्तर दिए थे।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra