प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी है। पीएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा है कि बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है कि बसंत पंचमी और दसस्वती पूजा के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। उनकी कामना है कि यह पवित्र त्यौहार सभी के जीवन में खुशियां, ज्ञान और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।

बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2021

वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आपके जीवन में हर्ष, उल्लास, ज्ञान और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही मेरी कामना है।

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 16, 2021


पीयूष गोयल ने भी दी शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके कहा कि देशवासियों को विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को हृदय से शुभकामनाएं। उनकी कामना है कि मां शारदा सभी के जीवन में ज्ञान की ज्योति जगाएं। सभी में हर्षोल्लास रहे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रवि शंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, प्रकाश जावड़ेकर, डाॅ. हर्षवर्धन और मुख्तार अब्बास नकवी ने भी बसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

विद्यादायिनी माँ सरस्वती के पूजन दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरी कामना है कि माँ शारदा के आशीर्वाद से सभी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैले, सभी खुशहाल हों। #VasantPanchami pic.twitter.com/xi9fg5JZo3

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 16, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
बसंत पंचमी के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करके सभी को बसंप पंचमी की शुभ कामनाएं दी है।

बसंत पंचमी की आप सभी को शुभकामनाएँ।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2021


ब्रह्मा ने बसंत पंचमी के दिन रची थी दुनिया
बसंत के मौके पर भारत में यह त्यौहार मनाया जाता है। यह पर्व माघ महीने के पांचवें दिन आता है। देश के कुछ हिस्सों में इस मौके पर सरस्वती पूजा की जाती है। हिंदू मिथकों के मुताबिक, ऐसा विश्वास है कि भगवान ब्रह्मा ने बसंत पंचमी के दिन ही इस संसार की रचना की थी।
नये कार्य के शुरुआत के लिए शुभ दिन
इस मौके पर देश के कुछ हिस्सों में सरस्वती पूजा की वजह यह है कि ऐसा विश्वास है कि बसंप पंचमी के दिन देवी दुर्गा ने सरस्वती का जन्म दिया था। हिंदु संस्कृति में यह बहुत बड़ा अवसर माना जाता है। यह दिन नये काम की शुरुआत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। विवाह या गृह प्रवेश के लिए यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh