कोरोना वायरस के लिए लगे 21 दिन के लाॅकडाउन का आज आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह राष्ट्र को संबोधित किया है। इस दाैरान पीएम ने लाॅकडाउन आगामी 3 मई तक बढ़ा दिया। यहां देखें पीएम मोदी और क्या कहा..

नई दिल्ली (एजेंसियां)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मौजूदा लाॅकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पनपी महामारी को देश में फैलने से रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है। टेलीविजन के जरिए अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में मोदी ने लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है ताकि नये इलाकों में इसका फैलाव न हो सके। पीएम ने कहा कि लाॅकडाउन की विस्तृत गाइडलाइन बुधवार को जारी की जाएगी।

सीमित संसाधनों में कोरोना से बेहतर सामना

पीएम ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ छूट दी जाएगी। यह छूट उन स्थानों पर दी जाएगी जहां हाॅटस्पाॅट नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतवासियों ने अपने त्याग और धैर्य से कोरोना वायरस को देश में फैलने से रोका है जिसके नतीजे सार्थक आए हैं। मोदी ने कहा कि 21 दिनों के लाॅकडाउन से भारत को बहुत फायदा मिला है। सीमित संसाधनों के बीच देश ने इस महामारी का बेहतर तरीके से सामना किया है। मौजूदा लाॅकडाउन 25 मार्च की मध्य रात्रि से शुरू हुआ था जो 14 अप्रैल को खत्म होना था।

कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी जा रही

राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती से चल रही है। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने कठिनाइयों का सामना करते हुए देश को बचाया है। हमारी सामूहिक ताकत का यह प्रदर्शन बी आर अंबेडकर को उनकी जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि है।

सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅकडाउन से देश को मदद मिली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के मामले में कई विकसित राष्ट्रों की तुलना में, भारत अपने समग्र दृष्टिकोण और त्वरित निर्णयों के कारण बेहतर स्थिति में है। सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅकडाउन ने भारत को एक बड़ा लाभ दिया है। यहां पर बीते 25 मार्च को देशव्यापी लाॅकडउन लागू कर दिया गया था।

मानव जीवन को बचाने का कोई विकल्प नहीं हो सकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने लाॅकडाउन जैसे बड़े फैसले लेकर भले ही बड़ी आर्थिक कीमत चुकाई हो, लेकिन मानव जीवन को बचाने का कोई विकल्प नहीं हो सकता है। राज्यों और लोगों सहित विभिन्न हितधारकों के सुझावों ने लॉकडाउन के विस्तार का समर्थन किया है। लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

सात क्षेत्रों में लोगों के समर्थन की मांग की

प्रधानमंत्री ने सात क्षेत्रों में लोगों के समर्थन की मांग की, जिसमें बुजुर्ग लोगों की देखभाल करना, लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करना, आयुष मंत्रालय के सुझावों का पालन करना, गरीब परिवार की देखरेख करना, कर्मचारियों के प्रति संवेदना रखना, आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करना व देश के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना आदि शामिल है।

Posted By: Shweta Mishra