प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात में RuPay कार्ड लॉन्च कर दिया है। इसी तरह यूएई अपने यहां RuPay कार्ड चलाने वाला मिडिल ईस्ट का सबसे पहला देश बन गया है।


अबू धाबी (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात में RuPay कार्ड लॉन्च कर दिया है। इसी तरह यूएई अपने यहां RuPay कार्ड चलाने वाला मिडिल ईस्ट का सबसे पहला देश बन गया है। बता दें कि RuPay कार्ड की शुरुआत भारतीय रिजर्व बैंक ने 2012 में की थी। इसे भुगतान को ज्यादा आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया था। यह कार्ड एटीएम, पीओएस उपकरणों तथा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर काम करता है। इससे पहले भारत, सिंगापुर और भूटान में RuPay कार्ड को लॉन्च कर चुका है। कई व्यापारियों ने RuPay कार्ड से पेमेंट लेने का लिया संकल्प


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'भारत और यूएई की अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में RuPay कार्ड को आधिकारिक तौर पर संयुक्त अरब अमीरात में लॉन्च कर दिया गया है। यूएई खाड़ी में पहला देश है जहां भारतीय RuPay कार्ड लॉन्च किया गया है। यूएई के कई व्यापारिक समूहों ने RuPay कार्ड से होने वाले पेमेंट को स्वीकार करने का संकल्प लिया है।'जी-7 समिट में पीएम मोदी के साथ कश्मीर और मानवाधिकार के मुद्दे पर बात कर सकते हैं ट्रंपयूएई को होगा फायदा

इस सप्ताह की शुरुआत में, यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा, 'यूएई मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा व्यापार केंद्र है। यह सबसे बड़े भारतीय समुदाय की मेजबानी करता है, यहां सबसे अधिक भारतीय पर्यटकों का आना-जाना होता है और भारत के साथ इसका सबसे ज्यादा व्यापार भी होता है। हम उम्मीद करते हैं कि RuPay कार्ड से देश को सभी पर्यटन समेत सभी क्षेत्रों में खूब फायदा होगा।'

Posted By: Mukul Kumar