प्रधानमंत्री ने आज केवड़िया से साबरमती के बीच सी-प्लेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई है। पीएम मोदी ने खुद भी देश के पहले सी-प्लेन में यात्रा की। इस विमान में 19 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। जानें अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट को केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ने वाली इस सी-प्लेन सर्विस के बारे में...

केवड़िया (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के नर्मदा जिले में केवडिया के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच सी-प्लेन सेवा का शुभारंभ किया। पीएम नरेंद्र मोदी सी-प्लेन में सवार होकर केवड़िया से साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे हैं। यह देश की पहनी सी-प्लेन सर्विस है। सी-प्लेन में चढ़ने से पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ समय एयर एरोड्रम में बिताया और इस सर्विस के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी को ले जाने वाला यह 19 सीटर प्लेन साबरमती रिवरफ्रंट के पानी पर लगभग 40 मिनट में लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है।

Gujarat: PM Narendra Modi arrives at Sabarmati riverfront on the first seaplane flight from Kevadia https://t.co/xxPDIJRYQz pic.twitter.com/CPC1ime8gq

— ANI (@ANI) October 31, 2020


रिवरफ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सी-प्लेन सर्विस शुरू
यह सी-प्लेन सर्विस अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से नर्मदा जिले के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच चलेगी। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन यानी आज सुबह पीएम मोदी पे 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के दिन श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा के पास चरण पूजा भी की। इस दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रूप में भी मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड में भी भाग लिया है।

Gujarat: PM Narendra Modi travels on the maiden seaplane flight from Kevadia to Sabarmati
The flight connects Sabarmati riverfront in Ahmedabad to Statue of Unity in Kevadia, Narmada district pic.twitter.com/5e9w6PdAgs

— ANI (@ANI) October 31, 2020


भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा
इस दाैरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज यहां जब मैं अर्धसैनिक बलों की परेड देख रहा था उस समय जेहन में पुलवामा हमले की एक तस्वीर थी जिसे देश कभी भूल नहीं सकता है। वहीं जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था तब भी कुछ लोग उसमें अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे। देश तेजी से बदल रहा है। आज भारत की भूमि पर नतर गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत हमारे वीर जवानों के हाथ में है। भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है, दर्जनों ब्रिज, अनेक सुरंगें बना रहा है। अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है।

#WATCH Live from Kevadia, Gujarat: PM Modi at Statue of Unity on birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel (source: DD) https://t.co/dIvvuo4LmU

— ANI (@ANI) October 31, 2020

Posted By: Shweta Mishra