Russia Ukraine Crisis : रूस के हवाई हमले में यूक्रेन में भारतीय मेडिकल स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा की माैत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतक नवीन के परिवार से बात की और उन्हें सांत्वना दी है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। Russia Ukraine Crisis : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूक्रेन के पूर्वी शहर खार्किव में रूसी हमले में मारे गए एक भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के पिता से बात की। नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के हावेरी के रहने वाले थे। नवीन यूक्रेन और रूस के बीच हमले में पहले हताहत भारतीय है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीन के पिता से बात करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें सांत्वना दी। नवीन शेखरप्पा पिछले 4 साल से यूक्रेन में पढ़ रहा था। वहीं पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब वह नाश्ता करने बाहर गया था। रूस और यूक्रेन के संपर्क में है भारत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर रूसी हमले में भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मंत्रालय परिवार के संपर्क में है। यह भी बताया कि विदेश मंत्रालय भारतीय छात्रों और नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए रूस और यूक्रेन के संपर्क में है। यूक्रेन से फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार 'ऑपरेशन गंगा' चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद भारतीय वायुसेना के विमानों ने भी अभियान शुरू कर दिया है। भारत सरकार ने अपने 4 मंत्रियों को निकासी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए यूक्रेन के विभिन्न पड़ोसी देशों में भेजा है।

Posted By: Shweta Mishra