रामगढ़ के पतरातू इलाके से शीर्ष माओवादी रोहित की हुई थी गिरफ्तारी

-एडीजी, स्पेशल ब्रांच ने पुलिस अधिकारियों व स्पेशल ब्रांच को अभियान चलाने का दिया निर्देश

RANCHI : प्रतिबंधित नक्सल संगठन भाकपा माओवादी के शीर्षस्थ नेताओं की तलाश पुलिस जोरशोर से कर रही है। ऐसे करीब सौ माओवादियों की लिस्ट पुलिस ने तैयार की है, जिन्हें पकड़ा जाना है। स्पेशल ब्रांच के एडीजी (अभियान) अनिल पाल्टा ने वरीय अधिकारियों और एसटीएफ को पत्र लिखकर बड़े माओवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने का कहा है। गौरतलब है कि इस साल 11 मार्च को एडीजी, स्पेशल ब्रांच के जारी निर्देश के बाद रांची पुलिस ने रामगढ़ जिले के पतरातू इलाके से माओवादियों के शीर्षस्थ नेता रोहित को गिरफ्तार किया था।

इन माओवादियों की है तलाश

अरविंद जी उर्फ निशांत(सीसी मेंबर), बिसराय गंझू(सीसी मेंबर), विनय उर्फ बड़ा विकास(सैक मेंबर), सिल्वेस्टर उर्फ भगत (रिजनल कमांडर),जीवन उर्फ सर्वजीत(रिजनल कमांडर), बुधेश्वर भगत(जोनल कमांडर), अशोक लकड़ा(जोनल मेंबर), वीरेंद्र (सब जोनल कमांडर) मृत्युंजय भुईया (जोनल कमांडर) प्रयाग उर्फ विवेक, जया उर्फ चिंता(विवेक की पत्‍‌नी एवं सीसी मेंबर), निर्भय (रिजनल कमांडर, दीपक यादव, दिनेश, संतोष महतो और मिथिलेश महतो का नाम पुलिस की लिस्ट में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि माओवादी निर्भय उर्फ वीरसेन समेत अन्य माओवादियों की भी तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive