भारत में पोंगल इस बार 15 दिसंबर को मनाया जा रहा इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए इन खास संदेशों और इमेजेज को अपने खास लोगों को भेजें ताकि कि वो भी इस त्‍योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट कर सकें।


कानपुर। पोंगल दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्योहार है। पोंगल का मतलब नया साल होता है। चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के चार पोंगल होते हैं, जिसमें भोगी पोंगल, सूर्य पोंगल, मट्टू पोंगल और कन्या पोंगल शामिल हैं। इसकी तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। इसके साथ ही दक्षिण भारत में लोग अपने खास दोस्तों, रिश्तेदारों से लेकर हर किसी मिलने वाले को पोंगल विश करना शुरु कर देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर Whatsapp Status पर नजर आता है। तो चलिए आज अपने सभी मिलने वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खास इमेज मैसेज भेजकर उन्हें पोंगल 2020 की सच्ची शुभकामना देते हैं। इन मैसेजेस को आप अपने व्हाट्सऐप प्रोफाइल स्टेट्स यानि DP में भी लगा सकते हैं...1: तन में मस्ती, मन में उमंग, चलो आकाश में डाले रंग, हो जाए सब संग संग, उड़ाए पतंग! हैप्पी पोंगल!2:


मीठी बोली, मीठी जुबान, मकर संक्रांति का यही है पैगाम, टेक स्वीट, टॉक स्वीट, बी स्वीट। हैप्पी पोंगल3:त्योहार नहीं होता अपना पराया, त्योहार है वही जिसे सबने मनाया, तो मिलक गुड़ में तिल, पतंग संग उड़ जाने दो दिल। हैप्पी पोंगल4:

पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटों का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, संक्रांति पर हमारी यही शुभकामनाएं... हैप्पी पोंगल और मकर संक्रान्ति 20205:तिल हम हैं और गुड आप, मिठाई हम हैं और मिठास आप, साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुआत, आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद हैप्पी पोंगल 2020

Posted By: Mukul Kumar