उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की PCS J परीक्षा में दून के एक ऑटो चालक की बेटी पूनम ने टॉप करके साबित कर दिया है कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए तमाम सुख सुविधाएं होना कतई जरूरी नहीं है।

देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहने वाले एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर की बेटी पूनम टोडी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की PCS-J का एग्जाम टॉप किया है। पूनम के पिता अशोक टोडी ऑटो रिक्शा चलाते हैं। उनकी दो बेटियां और दो बेटे हैं। उन्होंने बताया कि घर के खर्चो में कटौती करके वे बच्चों को पढ़ा रहे हैं। मां लता ने कहा कि इस कामयाबी के लिए उन्हें अपनी बेटी पर नाज है।

पलकें ज्यादा झपकाने से आंखें और दिमाग दोनों रहते हैं तेज!

थर्ड चांस में मिली सफलता

अपनी सफलता का श्रेय पूनम अपने परिवार को देती हैं। बड़ी बहन शीतल की शादी हो चुकी है। बड़े भाई चंदन का अपना काम है और छोटा भाई राजीव मास कम्यूनिकेशन कर रहा है। पूनम ने दसवीं एमकेपी इंटर कॉलेज से की, जिसमें 54 फीसद अंक मिले। इसके बाद 61 प्रतिशत अंक के साथ डीएवी इंटर कॉलेज से बारहवीं की। डीएवी पीजी कॉलेज से ही यूजी, पीजी और फिर लॉ की पढ़ाई की। अब वह एसआरटी, बाहशाहीथौल से एलएलएम कर रही है।


अब हिंदी में बनाइए अपनी पसंद का Email एड्रेस, Microsoft से शुरु की नई सर्विस

 

पीसीएस जे की टॉपर पूनम बताती हैं कि यह उनका तीसरा चांस था। इससे पहले वह दो बार साक्षात्कार तक पहुंचीं, पर असफल रहीं। लेकिन इन असफलताओं ने भी उन्हें काफी कुछ सिखाया। इससे पहले वह यूपी में सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा भी पास कर चुकी हैं.


CBSE: दिव्यांग या बीमार स्टूडेंट अब बोर्ड एग्जाम में ले जा सकेंगे लैपटॉप

Posted By: Inextlive