- गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस लाइन में तैयारियां जोरों पर, स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया रिहर्सल

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों ने परेड करने के साथ कई आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। तैयारियों पर आला अफसरान ने संतोष जताया और जहां कमी मिली उसे दुरुस्त करने को कहा।

दिखाये करतब

पूर्वाभ्यास के दौरान जवानों ने परेड कर गोलियां दागकर सलामी दी। घोड़े पर सवार जवानों ने जमकर करतब दिखाए। डॉग स्क्वॉड टीम ने भी सीखे हुनर की प्रस्तुति की। इस दौरान अग्निशमन दल भी मैदान में मौजूद था। उसने भी अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। परेड के पूर्वाभ्यास के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी अभ्यास किया। गीत-संगीत के साथ ही करतब भी दिखाए। इस दौरान उनके ट्रेनर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाबत आरआई ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की पूरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस लाइन के मैदान को दुरुस्त कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर गेट पर सिपाहियों की तैनाती करने के साथ ही कुछ जवानों को संदिग्धों पर नजर रखने का भी निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक कई दिनों से कड़ा रिहर्सल चल रहा है।

Posted By: Inextlive