अपनी अपील की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्विटर पर पोस्ट किया कि आज पूरे देश में लोगों को 9 मिनट के ठीक रात 9 बजे अपने घरों की बत्तियां बुझा देनी हैं और मोमबत्ती या दिए जला कर रोशनी करनी है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को देशवासियों को 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करने की याद दिलाई। ट्विटर पर अपना संदेश पोस्ट करके पीएम मोदी ने कहा, "रात 9 बजे (-) 9 मिनट।

#9pm9minute

— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020दिए या मोमबत्ती जलायें

प्रधानमंत्री के ट्वीट करने के कुछ ही मिनटों बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक ट्वीट किया और दोहराया, आज रात नौ बजे नौ मिनट। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार 3 अप्रैल को देश के नाम संदेश देते हुए सभी नेगरिकों से रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक या मोमबत्ती जलाने को कहा था। पीएम मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल (रविवार) को, रात 9 बजे, अपने घरों में सभी बत्तियां बंद कर दें, अपने दरवाज़ों पर या अपनी बालकनी में खड़े हो जायें, और 9 मिनट के लिए मोमबत्ती या दीये, टॉर्च या मोबाइल की टॉर्च जलायें।

आज रात &नौ बजे नौ मिनिट&य... #9pm9minute

— Amit Shah (@AmitShah) April 5, 2020कोरोनावायरस की वजह से डर और परेशानी के अंधेरे को देनी है चुनौती

मोदी जी ने इसके आगे अपनी बात को COVID-19 से जोड़ते हुए कहा कि ऐसा करके हमें कोरोनावायरस के कारण होने वाले अंधेरे को चुनौती देना। उन्होंने कहा कि यह 130 करोड़ भारतीयों के भीतर छुपी की महाशक्ति को जगाने के लिए भी है।

बढ़ गई दियों की मांग

इस एलान के बाद लोगों ने दिए और मोमबत्तियां खरीदनी शुरू कर दीं। जिसके चलते अचानक इन चीजों की मांग में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई। इस बीच कोरोनावायरस के कारण देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 77 मौतों के साथ कोरोनोवायरस के करीब 3,400 मामले सामने आ चुके हैं।

Posted By: Molly Seth