प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन किया।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल के उद्घाटन से उच्च गति ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, तेज मोबाइल और लैंडलाइन दूरसंचार सेवाएं सुनिश्चित होंगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

मिलेगी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
प्रधान मंत्री ने ट्वीट किया, "आज 10 अगस्त अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मेरी बहनों और भाइयों के लिए एक विशेष दिन है। चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का उद्घाटन किया जाएगा।" उन्होंने आगे लिखा, 'अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाटन से उच्च गति ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और तेज और विश्वसनीय मोबाइल और लैंडलाइन दूरसंचार सेवाएं सुनिश्चित होंगी। साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था में बड़ी वृद्धि होगी। ई-गवर्नेंस, टेलीमेडिसिन और टेली-शिक्षा में मदद मिलेगी।'

Inauguration of the submarine Optical Fibre Cable in Andaman and Nicobar Islands ensures:
High-speed broadband connectivity.
Fast and reliable mobile and landline telecom services.
Big boost to the local economy.
Delivery of e-governance, telemedicine and tele-education.

— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2020

चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच बिछाई गई केबल
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पनडुब्बी केबल पोर्ट ब्लेयर को स्वराज दवेप (हैवलॉक), अंडमान निकोबार, कामोर्ता, ग्रेट निकोबार, लॉन्ग आईलैंड और रंगत से भी जोड़ेगी। इस परियोजना की आधारशिला प्रधान मंत्री ने 30 दिसंबर, 2018 को पोर्ट ब्लेयर में रखी थी। एक बार उद्घाटन के बाद, पनडुब्बी ओएफसी लिंक चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच 2 x 200 गीगाबिट्स प्रति सेकंड (Gbps) और पोर्ट ब्लेयर और अन्य द्वीपों के बीच 2 x 100 Gbps की बैंडविड्थ वितरित करेगी। इन द्वीपों में विश्वसनीय, मजबूत और उच्च गति वाले दूरसंचार और ब्रॉडबैंड सुविधाओं का प्रावधान उपभोक्ताओं के दृष्टिकोण के साथ-साथ रणनीतिक और शासन कारणों से एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

4जी सर्विस में आएगी तेजी
4 जी मोबाइल सेवाएं, जो उपग्रह के माध्यम से प्रदान की गई सीमित बैकहॉल बैंडविड्थ के कारण बाधित थीं, में भी एक बड़ा सुधार दिखाई देगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बढ़ी हुई दूरसंचार और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से द्वीपों में पर्यटन और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा, अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और जीवन स्तर में वृद्धि होगी। बेहतर कनेक्टिविटी से ई-गवर्नेंस सेवाओं जैसे टेलीमेडिसिन और टेली-एजुकेशन की सुपुर्दगी में भी मदद मिलेगी, ई-कॉमर्स में अवसरों से छोटे उद्यमों को फायदा होगा, जबकि शिक्षण संस्थान ई-लर्निंग और नॉलेज शेयरिंग के लिए बैंडविड्थ की बढ़ी उपलब्धता का उपयोग करेंगे।

2300 किमी लंबी है ओएफसी केबल
व्यावसायिक प्रक्रिया आउटसोर्सिंग सेवाएं और अन्य मध्यम और बड़े उद्यम भी बेहतर कनेक्टिविटी के लाभों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। संचार मंत्रालय के तहत यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के माध्यम से इस परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इस परियोजना को अंजाम दिया जबकि दूरसंचार कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) तकनीकी सलाहकार हैं। लगभग 2,300 किलोमीटर की पनडुब्बी ओएफसी केबल को लगभग 1,224 करोड़ रुपये की लागत से बिछाया गया है और यह परियोजना समय से पूरी हो गई है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari