प्रो कबड्डी लीग 2019 की शुरुआत 20 जुलाई से हो गई है। ये टूर्नामेंट करीब तीन महीनों तक चलने वाला है। अगर आप कबड्डी खेल के शौकीन हैं तो ये सभी मैच इन चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।


कानपुर। प्रो कबड्डी लीग 2019 का 27वां मैच दबंग दिल्ली बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स और 28वां मैच गुजरात फाॅर्च्यूनजाएंट्स बनाम पुनेरी पल्टन के बीच सोमवार को पटना में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है। आइए जानें भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकाॅस्ट।भारत में इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैचभारत में प्रो कबड्डी लीग के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे। ये मैच  Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports 2 और Star Sports First पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा तेलुगु कमेंट्री के लिए सुवर्णा प्लस, मराठी के लिए स्टार प्रवाह और तेलुगु में कमेंट्री सुनने के लिए मां मूवीज चैनल पर मैच देख सकते हैं। कितने बजे आएंगे मैच


भारत में प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का प्रसारण दोपहर शाम 7:30 बजे से होगा। जिस दिन दो मैच खेले जाएंगे उसमें पहला मैच तो निर्धारित समय से शुरु होगा वहीं दूसरा मैच एक घंटे बाद यानी 8:30 बजे लाइव देखा जा सकेगा। स्टार गोल्ड पर भी देखें लाइव

अगर आपने स्टार स्पोर्ट्स के चैनल सब्सक्राइब नहीं किए हैं तो प्रो कबड्डी लीग 2019 के मैच मूवी चैनल स्टार गोल्ड पर भी देख सकते हैं।

ऑनलाइन यहां देखिएप्रो कबड्डी लीग 2019 के सारे मैच ऑनलाइन आप हाॅटस्टार पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में हाॅटस्टार एप जरूर होना चाहिए।2014 में हुई थी कबड्डी लीग की शुरुआतप्रो कबड्डी लीग का यह सातवां सीजन है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी। तब क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर कबड्डी लीग बनाई गई। इसमें भी खिलाड़ियों की नीलामी हुई और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली टीम को खिलाड़ी मिला। पहले सीजन में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था और पहली बार जयपुर पिंक पैंथर्स विनर बनी।Pro Kabaddi 2019 Points Table : दबंग दिल्ली फिलहाल टेबल टाॅपर, जानें कौन सी टीम किस पोजीशन परअब 12 टीमें लेती हैं हिस्सापहले सीजन में जहां आठ टीमों ने हिस्सा लिया था वहीं अब 12 टीमें इस लीग में खेलती हैं। इसमें जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स, तमिल थलाइवास, हरियाणा स्टीलर्स, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, पटना पायरेट्स, तेलुगु टाइटंस, पुनेरी पल्टन, दबंग दिल्ली, बंगाल वारियर्स और यूपी योद्घा टीमें शामिल हैं।सबसे ज्यादा तीन बार पटना पाॅयरेट्स बनी विजेता
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा तीन बार चैंपियन बनने वाली टीम पटना पाॅयरेट्स है। पटना ने 2016 में दो बार और 2017 में एक बार खिताब अपने नाम किया था।2016 में खेले गए थे दो सीजनकबड्डी लीग के इतिहास में 2016 ऐसा साल था जिसमें दो सीजन खेले गए और दोनों ही बार चैंपियन पटना की टीम बनी।यहां देखिए Pro Kabaddi League Season 7 का पूरा शेड्यूलबेंगलुरु बुल्स हैं डिफेंडिंग चैंपियनप्रो कबड्डी लीग के आखिरी सीजन का विजेता बेंगलुर बुल्स है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari