Top Bhartiya Janta Party BJP and Congress leaders including Rahul Gandhi and Narendra Modi are expected to visit the ongoing Mahakumbh mela next week to take dip in holy Sangam and seek blessing of Hindu seers for elections.


महाकुंभ में संतों की पीएम पद के लिए मोदी की लॉबीइंग से नाराज जेडीयू को बीजेपी ने करारा जवाब दिया है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जेडीयू पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर बीजेपी और संत समाज देश का पीएम तय नहीं करेंगे तो क्या आतंकी हाफिज सईद करेगा. इससे पहले बीजेपी ने गुजरात के चीफ मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को अपनी संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाने के संकेत दिए थे. मोदी के अलावा मप्र के चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी बोर्ड में जगह दी जा सकती है। संसदीय बोर्ड में अब तक कोई भी चीफ मिनिस्टर शामिल नहीं है.कुंभ में हो सकता है एलान


इन सब के बीच खबर आ रही है कि कुंभ में छह और सात फरवरी को होने वाले संत सम्मेलन में बीजेपी के कई सीनियर लीडर शामिल हो सकते हैं. इनमें नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल है. दूसरी ओर, बाबा रामदेव ने भी मोदी को प्राइम मिनिस्टर पोस्ट का सबसे बेहतर दावेदार बताया है. वहीं, इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ के दौरान साधु समाज के सम्मेलन में नरेंद्र मोदी को पीएम पद के कैंडीडेट के रूप में घोषित किए जाने की खबर पर जेडीयू ने कड़ा ऐतराज जताया है.

पीएम कैंडीडेट पर बीजेपी व जेडीयू में तनातनी जेडीयू प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह विडंबना है कि साधु समाज पीएम कैंडीडेट का नाम संत तय कर रहे हैं. बीजेपी एनडीए की बैठक बुलाए और उसमें अपना कैंडीडेट बताए. जेडीयू ने कहा कि साधु समाज से समर्थन हासिल करने की कोशिश की जा रही है, यह लोकतंत्र का उपहास है. बीजेपी नेता कीर्ति आज़ाद ने कहा कि बिहार मे गठबंधन टूटता है तो टूट जाये परन्तु इस देश को नरेन्द्र भाई के प्राइम मिनिस्टर के रूप मे देखने से कम कुछ स्वीकार्य नहीं. कांग्रेस ने उड़ाया बीजेपी का मजाक कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने पीएम कैंडीडेट का एलान करने की बीजेपी की योजना को टाइम खराब करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि 2014 में होने वाले लोकसभा में बीजेपी या एनडीए इस स्थिति में नहीं दिख रहीं कि वे गवर्नमेंट बना सकें. ऐसे में पीएम कैंडीडेट के नाम का एलान कर वे अपना टाइम खराब कर रहे हैं.

Posted By: Garima Shukla