यूपी के इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर चले रहे महाकुंभ में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर संडे को अंतिम स्नान के मौके पर लोगों ने आस्था की अंतिम डुबकी लगाई. इस मौके पर संगम किनारे स्नान के पहले हर-हर महादेव की जय-जयकार हो रही थी.

पिछले 14 जनवरी से शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले प्रयाग का महाकुंभ संडे को समाप्त भी हो गया. मकर संक्रांति (14 जनवरी) से शुरू हुए महाकुंभ में 6 स्नान- मकर संक्राति, पौष पूर्णिमा, मौनी अमावस्या, बसन्त पंचमी, माघी पूर्णिमा और शिवरात्रि होते हैं.

महादेव का आशीर्वाद पाने पहुंचे लोग

महादेव की कृपा और आशीर्वाद पाने की कामना के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ सैटरडे से ही संगम पर पहुंचने लगी थी. इस आखिरी शाही स्नान के लिए संगम समेत बारह घाट बनाए गए थे. जहां श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे.  

फॉरेन स्टूडेंट्स ने की रिसर्च

महाकुंभ पर कई फॉरेन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने रिसर्च भी किए. दुनियाभर के स्टूडेंट्स को कंधे पर लैपटॉप टांगे घूमते देखा गया है. महाशिवरात्रि के मौके पर फॉरेन से आए बहुत से सैलानी महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे.

National News inextlive from India News Desk