कहते हैं कि वाराणसी को भगवान शिव ने बसाया था और यह उन सात शहरों में से एक है जहां मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसकी गिनती दुनिया के प्राचीनतम शहरों में होती है. यहां सिर्फ गंगा ही नहीं बहती बल्कि ज्ञान की गंगा भी बहती है. महाशिवरात्रि पर शिव की इस नगरी का नजारा ही अलग होता है. शहर जो उनके जैसा ही अनोखा है.

Banaras

                                    बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव को दूध अर्पित करते भक्त

Banaras

                              बनारस की पहचान उसके घाटों से भी हैं. जहां गंगा में डुबकी लगाती युवाओं की टोली कभी भी देखी जा सकती है

Banaras

                                       शिव की नगरी बनारस सैलानियों के लिए भी हॉट स्पॉट है

Banaras

                                बनारस के तिलभांडेश्वर मंदिर में भी महाशिवरात्रि के मौके पर खासी भीड़ उमड़ती है

Video में देखिए कैसे उमड़ती है काशी विश्वनाथ के दर्शनों के लिए भीड़ click here

National News inextlive from India News Desk