सोशल मीडिया पर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। ट्विटर हो या फेसबुक कई बार वे सोशल मीडिया यूजर्स का ना चाहते हुए भी निशाना बन ही जाते हैं। कई ऐसे भी मौके आए जब राहुल की जमकर तारीफ हुई। हम आप को संसद में सोने से लेकर अपनी चप्‍पल उठवाने तक राहुल गांधी की तस्‍वीरों से रूबरू कराएंगे जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुई हैं।


2- यह फोटो 2015 में बाढ़ के समय की है। राहुल गांधी एक दौरे के वक्त इस फोटो को लेकर विवाद शुरू हो गया था। कथित तौर पर वायरल फोटो में राहुल के साथ वी नारायणस्वामी हाथों में राहुल की चप्पल उठाए नजर आए। हाल ही में नारायण स्वामी के पांडुचेरी के सीएम बनने के बाद यह फोटो वायरल हुई थी।4- यह फोटो अमेठी की है। यहां राहुल चुनाव प्रचार के दौरान एक आम इंसान की तरह खाना खाते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इस फोटो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं थीं। इस सादगी के लिए राहुल गांधी की काफी तारीफ़ हुई थी।


6- यह फोटो 2015 मानसून सेशन के दौरान एक पर्चे की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फोटो के लिए कहा गया कि यह राहुल गांधी का रिटेन स्पीच है।8- यह फोटो जेएनयू विवाद के बाद जब राहुल गांधी जेएनयू प्रेसिडेंट कन्हैया से मिले थे उस समय की है। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

9- यह फोटो लोकसभा की है जब राहुल गांधी स्पीच सुनते सुनते सो गए थे।

Posted By: Prabha Punj Mishra