Union Railways minister Pawan Kumar Bansal on Wednesday announced a fare hike and said that there would not be any hike at the time of the Railway Budget.


आखिरकार काफी विचार-विमर्श के बाद यूपीए गवर्नमेंट ने रेल फेयर बढ़ा ही दिया. रेल फेयर 10 साल बाद बढ़ा है. बढ़ा हुआ रेल फेयर 21 जनवरी से लागू होगा. रेल मिनिस्अर पवन कुमार बंसल ने कहा कि रेल किराए में बढ़ोत्तरी से रेलवे को करीब 66 हजार करोड़ का फायदा होगा. उन्होंने कहा कि ये रेल पेसेंजर्स की संख्या को देखते हुए किया गया है. बंसल ने कहा कि साल 2004-05 में पैसेंजर सैग्मेंट में रेलवे का नुकसान साल 2010-11 में बढ़कर 19964 करोड़ हो गया, जो साल 2012-13 में 25 हजार करोड़ तक हो सकता है. सेफ्टी के लिए बढ़ाया रेल फेयर


बंसल ने कहा कि रेलवे अपना राजस्व बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है. जिससे पैसेंजर सेफ्टी और पैसेंजर्स की सुविधा के लिए कारगर काम किए जा सकें. कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के हिसाब से वेतन दिया जा सके. रेल मिनिस्टर ने कहा कि इस साल इकोनॉमी में स्लोडाउन की वजह से रेलवे माल भाड़ा और यात्री भाड़े भी अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया है. बढ़े रेल फेयर पर एक नजर Second class ordinary suburban fares up by 2 paise per kmSecond class ordinary non-suburban fares up by 2 paise per kmSecond class mail express - 4paise per km

Sleeper class - 6 paise per kmAC chair car - 10 paise per kmAC 3 tier - 10 paise per kmAC 2 tier - 15 paise per km increased earlier + 6 paise per km nowAC first class - 10 paise per km increased earlier + 3 paise per kmAC first class executive - 30 paise per km increased earlier + 10 paise per km now

Posted By: Garima Shukla