गुजरात सरकार के आदेश के बाद राजकोट में स्‍थित एल्‍फ्रेड हाई स्‍कूल फाइनली बंद हो गया है। यह स्‍कूल करीब 164 साल पुराना था। यह वही स्‍कूल था जिसमें राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी ने पढा़ई की थी। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सरकार ने इस स्‍कूल को क्‍यों बंद करा दिया और अब यहां पर होगा। जानने के लिए यहां पढ़ें...


लीविंग सर्टिफिकेटगुजरात के राजकोट में स्िथत एल्फ्रेड हाई स्कूल को फाइनली वहां की सरकार ने बंद करा दिया है। इस स्कूल को बंद कराने के लिए सरकार ने 2016 में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था। इस दौरान यहां पर वर्तमान में पढ़ रहे करीब 150 छात्रों को लीविंग सर्टिफिकेट भी दिया गया है। अब ये बच्चे करनसिंझी हाई स्कूल में पढाई करेंगे। वहीं यहां के शिक्षकों को भी इस महीने के अंत तक हटा दिया जाएगा। सरकार के मुताबिक स्कूल की जगह पर यहां महात्मा गांधी के नाम पर म्यूजियम बनाया जाएगा। इस म्यूजियम को बनाने की पूरी तैयारी हो गई है। 1887 में पढाई की
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह स्कूल कोई 20 और 50 साल नहीं बल्कि 164 साल पुराना है। इसका निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था। उस समय यह एक चर्चित इंग्िलश स्कूल था। इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी 1887 में पढाई की थी। इतिहास कारों की मानें तो 1868 में इसे राजकोट हाई स्कूल के नाम से जाना जाता था। इसके बाद 1907 में एलफ्रेड हाई स्कूल के नाम से जाना गया। वहीं 1947 में आजादी मिलने के बाद इसका नाम 'मोहनदास गांधी हाईस्कूल' रखा गया।


पारिवारिक जिम्मेदारी से दूर रहने का था बापू को मलाल

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra