अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए खुद को भगवान राम का भक्त कहने वाले मोहम्मद फैज खान 800 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या पहुंचेंगे। वह अभी छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश पहुंचे हैं।


अनूपपुर (एएनआई)। अयोध्‍या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन की तैयारियां अंतिम चरण में है। 5 अगस्त को होने वाले इस भूमि पूजन को लेकर लोगों में खुशी छाई है। वहीं छत्तीसगढ़ के चंदखुरी से एक मुस्लिम व्यक्ति ने भी इस ऐतिहासिक समारोह में शरीक होने के लिए 800 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू कर दी है। चंदखुरी को भगवान श्रीराम की माता काैशल्या की जन्मस्थली कहा जाता है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर पहुंचे मोहम्मद फैज खान ने एएनआई को बताया मैं अपने नाम और धर्म से मुसलमान हूं लेकिन मैं भगवान राम का भक्त हूं। फैज ने कहा कि वह इस समय भले ही मुस्लिम हैं लेकिन पूर्वजों का नाम रामलाल या श्यामलाल भी हो सकता है। हम सभी हिंदू मूल के हैं चाहे वे चर्च जाएं या मस्जिद। हमारे मुख्य पूर्वज भगवान राम हैं।


मां कौशल्या के जन्मस्थान से मिट्टी ले जा रहा हूं

इस दाैरान फैज ने अल्लामा इकबाल (पाकिस्तान के राष्ट्रीय कवि) का भी जिक्र किया। फैज ने कहा कि अल्लामा इकबाल ने एक तरह से समझाने की कोशिश की कि जिसके पास सही नजर है, वह भगवान राम को भारत का स्वामी समझेगा। कुछ ऐसी ही आस्था और विश्वास के साथ मैं अपने साथ भूमिपूजन समारोह में समर्पित करने के लिए मां कौशल्या के जन्मस्थान से मिट्टी ले जा रहा हूं। उनकी पहल की आलोचना करने वाले लोगों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, पाकिस्तान में कुछ लोगों ने हिंदू और मुस्लिम नामों के साथ फर्जी आईडी बनाई है और एक दूसरे को गाली दे रहे हैं ताकि यह दिखाया जा सके कि सभी समुदाय भारत में लड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इसके पहले वह विभिन्न मंदिरों के लिए 15,000 किमी चले हैं। वह कई मठों आदि में रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra