-रांची यूनिवर्सिटी सिंडिकेट की मीटिंग वीसी की अध्यक्ष में होगी

-डिमांस्ट्रेटर के वेतन भुगतान के लिए राशि की मांग सहित कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

RANCHI: रांची यूनिवर्सिटी की मंगलवार को होने वाली सिंडिकेट मीटिंग में रांची कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज की ऑटोनोमी पर मुहर लग जाएगी। यूनिवर्सिटी के परमिशन पर ही दोनों कॉलेजों का नैक मूल्यांकन कराया गया था। इसके बाद यूजीसी ने ऑटोनोमी एक्सटेंशन को हरी झंडी दे दी है। वीसी डॉ रमेश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में डिमांस्ट्रेटर के वेतन भुगतान के लिए भी सरकार से राशि मांगी जाएगी। इसके अलावा कई अन्य एजेंडों पर भी सिंडिकेट की मुहर लग जाएगी।

वेतन भुगतान को मांगेंगे पैसा

रांची यूनिवर्सिटी में म्ख् साल से अधिक उम्र वाले डिमांस्ट्रेटर को वेतन भुगतान के लिए सरकार से राशि मांगी जाएगी। आरयू प्रशासन ने इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। इसे सिंडिकेट की मुहर लगने का इंतजार है। बैठक में प्रस्ताव के साथ हाइकोर्ट के फैसले की प्रति, यूनिवर्सिटी के वकील का ओपिनियन व सरकार के गजट को भी रखा जाएगा। इसमें डिमांस्ट्रेटर की रिटायरमेंट की उम्र का भी जिक्र है।

इन एजेंडों पर लगेगी मुहर

-रांची कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज को यूजीसी के पत्र के आलोक में ऑटोनोमी प्रदान करना

-क्0 मार्च ख्0क्म् और दो अप्रैल ख्0क्म् को वित्त समिति में लिए गए निर्णयों की स्वीकृति

-सिद्धो-कान्हू यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी डॉ। एसएन मुंडा को तीन साल की छुट्टी देना

-रामलखन सिंह यादव कॉलेज के शिक्षक भवेश झा को साल क्979 में फ्फ् दिन का सेवा छूट माफ करना

-डॉ। पीके सिंह और डॉ। सुरेंद्र पांडे को जेपीएससी की अनुशंसा के आलोक में रीडर पद पर प्रमोशन देना

Posted By: Inextlive