पैगंबर मोहम्मद के यौमे वेलादत पर शहर के चौराहों और मस्जिदों में की गयी अट्रैक्टिव सजावट

VARANASI पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद यौमे वेलादत की पूर्व संध्या शनिवार को शहर की रात जश्न मे डूबी दिखी। कड़कड़ाती ठंड भी जश्न में बाधा उत्पन्न नहीं कर सकी। शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों के चौराहों व मस्जिदों में बिजली के रंगीन झालरों की आकर्षक सजावट का नजारा आम रहा। हर जगह मुबारकबाद का सिलसिला चल रहा था। गले मिलकर खुशियों का इजहार किया गया। नई सड़क स्थित लंगड़ा हाफिज मस्जिद में सजावट की रौनक अलग ही दिखी। बेनियाबाग, दालमंडी, औरंगाबाद, मदनपुरा, शिवाला, रेवड़ी तालाब, अलईपुरा, कोयला बाजार, अर्दली बाजार आदि इलाकों में की गयी अट्रैक्टिव सजावट लोगों को अपनी ओर खींच रही थी। घरों व मदरसों में कुरआनख्वानी के दौरान कुरआन के पारे पढ़े गए। नई सड़क कपड़ा मंडी व दालमंडी के अधिकांश दुकानों पर कुरआनख्वानी की गई। रात एशा की नमाज के बाद कई स्थानों पर जलसा हुआ। सभी स्थानों पर उलेमा ने नबी की आमद पर विस्तार से तकरीर की। जश्ने आमदे रसूल जलसा के अंतर्गत रेवड़ी तालाब मुख्य मार्ग पर जलसा हुआ। इसमें सारी रात सुभानअल्लाह की गूंज होती रही। हजारों लोग बिना मौसम की परवाह किये रातभर मौजूद थे।

निकलेगा जुलूस ए मोहम्मदी

रविवार की सुबह जुलूस ए मोहम्मदी निकलेगा। काजी ए शहर गुलाम यासीन की अगुवाई में रेवड़ीतालाब से जुलूस उठेगा। जुलूस भेलूपुर, गौरीगंज, मदनपुरा आदि परंपरागत इलाकों से होता हुआ वापस रेवड़ीतालाब पर पहुंचकर दुआख्वानी के साथ समाप्त होगा।

Posted By: Inextlive